Operation Sindoor Live: पीएम ने की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पूरी मॉनिटरिंग,PAK पर भारत की स्ट्राइक को दुनियाभर की मीडिया ने कैसे देखा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में दहशतगर्दों के नौ ठिकानों पर सटीत एयर स्ट्राइक कर लिया है। भारत की तीनों सेनाओं ने 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। वहां किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है।

दहशतगर्दों के पनाहगाह पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना ने नेस्तनाबूंद कर दिया है। आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के समन्वय वाली इस जवाबी कार्रवाई को अमेरिका, ब्रिटेन और कतर जैसे देशों के वैश्विक मीडिया संस्थान कैसे देख रहे हैं, ये जानना दिलचस्प है।

Operation Sindoor

Operation Sindoor Live Updates: भारत ने जो कहा- वह करके दिखाया। पहलगाम नरंसहार के ठीक 15वें दिन मंगलवार रात करीब 1:44 बजे भारत ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया।भारत ने इसे ‘आपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) नाम दिया। भारत ने बहावलपुर में मसूद अजहर के ठिकाने सहित नौ आतंकी ठिकानों पर बमबारी की।

इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने रात को एक बयान में कहा कि भारत ने पाकिस्तान के कोटली, बहावलपुर और मुज्जफराबाद में मिसाइलों से हमला किया है, जबकि भारतीय सेना ने साफ कहा कि हमारी कार्रवाई सिर्फ आतंकी ठिकानों पर की गई है।किसी भी पाकिस्तानी सैन्य शिविरों को निशाना नहीं बनाया गया है। भारतीय सेना ने एक्स पर लिखा- न्याय हुआ, जय हिंद। उसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी में गोलीबारी की है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। भारत की इस जवाबी कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है।

भारत ने मंगलवार रात को पाकिस्तान और पीओके में नौ जगहों पर हमला किया, जहां उसके खिलाफ हमले की योजना बनाई गई थी। पाकिस्तान ने बताया कि शुरुआती आकलन के अनुसार कम से कम तीन लोग मारे गए और 12 घायल हुए हैं।

क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’?

भारत द्वारा इस एयरस्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था। इस हमले से पड़ोसी देश से झगड़े के मकसद से नहीं है।

रात 1.44 बजे दिया गया ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम

रक्षा मंत्रालय ने 1.44 बजे एक बयान में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य हमले किए गए. बयान में कहा गया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया. इस हमले में लश्कर और जैश के हेडक्वार्टर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं|

बयान में यह भी कहा गया है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. इधर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी आर्मी का बयान भी सामने आ गया है. PAK आर्मी ने कहा कि 6 जगहों पर 24 हमले किए गए हैं. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं. इस बदले की कार्रवाई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने “युद्ध की कार्रवाई” करार दिया और कहा कि उनके देश को “करारा जवाब” देने का पूरा अधिकार है|

भारतीय धरती से किए गए हमले

पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना ने भारतीय धरती से अंजाम दिया. हमलों में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की तीनों सेनाओं की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें लोइटरिंग हथियार भी शामिल थे. पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमलों के निर्देशांक खुफिया एजेंसियों द्वारा मुहैया कराए गए थे|

ऑपरेशन के बाद भारत ने कई देशों से की बात

ऑपरेशन के बाद भारतीय अधिकारियों ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और रूस सहित कई देशों के अपने समकक्षों से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने भारत की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी साझा की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया. साथ ही इस ऑपरेशन के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट को आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया है

 

Leave a Comment